ऊना में बारिश का कहर, 38 घंटों से लगातार इंद्रदेव का प्रकोप जारी
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
जिला ऊना में पिछले 36 घंटों से इंद्रदेव का प्रकोप लगातार जारी है। हालत यह है कि बरसाती पानी के चलते नदी, नालों व खड्डो ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिला में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर पानी ने अपना खौफ न दिखाया हो। घरों, दुकानों व खेतों में बरसाती पानी खूब तबाही मचा रहा है। अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए, तो 197.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि एक जून से लेकर आज तक 284.3 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिला भर में मची तबाही के बीच उपायुक्त राघव शर्मा ने भी अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाकर आपदा प्रबंधन को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।
वहीं डीसी ऊना ने बारिश से मची तबाही की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किये है। जिला ऊना में जहां एक और खड्डे और नाले उफान पर है, वहीं 75 सहायक खड्डो और नालों से मिलकर बहने वाली स्वां नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया ही। जिला ऊना के सभी क्षेत्रों में हालत यह है कि घर, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, खेत, सडकें, मैदान हर तरफ जलभराव से सैंकड़ों लोग मुसीबतों से घिर गए हैं। घरों व दुकानों में जलभराव के चलते कईयों की नींद उड़ गई और लोग रात-रात भर पानी को निकालने में डटे रहे। हालत ऐसी रही कि बाढ़ के खतरे को देखकर कई जगह पर लोगों ने रात भर पहरा देकर काटी है। वहीं सडकों पर भी जलभराव ने यातायात को बाधित किया। जिला ऊना के कई क्षेत्रों में सडकों पर पानी का तेज बहाव के चलते यातायात व्यवस्था बाधित हुई और दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। शहर हो या गांव हर जगह बरसाती पानी ने जमकर तबाही मचाई है। जहां एक ओर अग्निशमन विभाग की टीमें दिनभर गाडि?ां लेकर लोगों के घरों और दुकानों से बरसाती पानी निकालने में जुटे रहे वहीं स्थानीय लोग भी अपने अपने स्तर पर राहत के कार्यों में लगे हुए है।
दूसरी तरफ डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन का हेल्पलाइन नंबर 1077 आॅपरेशनल है और कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में इस नंबर पर फोन करके मदद मांग सकता है। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन के पास 57 कॉल मदद के लिए आ चुके हैं।
जबकि जिला मुख्यालय के समीप रामपुर और नंगड़ा में कुछ लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है।
बारिश ने रोके रेल के पहिए, 8 ट्रैनें हुई रद्द भारी बारिश और खराब मौसम का असर रेल लाईन पर भी देखने को मिला। देश की राजधानी दिल्ली से ऊना को जोड?े वाली वंदे भारत व हिमाचल एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेने दो दिन से प्रभावित हैं। पुरानी दिल्ली से चलकर रात्रि को ऊना पहुंचने वाली हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन भी शनिवार रात्रि नहीं पहुंची। पंजाब के आनंदपुर साहिब व नंगल सहित अन्य जगी पर बिछाई गई रेलवे ट्रैक पर जल भराव के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे विभाग सभी ट्रेनों को रद्द किया हैं। रेलवे विभाग ऊना के अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन भी रेल सुविधा प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि ऊना रेलवे स्टेशन प्रतिदिन आने व जाने वाली आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा हैं। साबरमती, दिल्ली, सहारनपुर व अंबाला से ऊना को आने वाली अधिकतर ट्रेने चंडीगढ़ से चलाई जा रही हैं।
जिला में बारिश के चलते तेज आंधी के साथ कई स्थानों पर अलग अलग फीडरों में बिजली पूर्ण रुप से बाधित रही। ग्रामीण इलाके के साथ-साथ शहरी ईलाकों में भी बिजली कई घंटों तक गुल रही। कहीं जगह से पूरा-पूरा दिन बिजली ठप्प रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बिजली विभाग के कर्मी भरी बारिश में भी बिजली को सुचारु रुप में चलाने के लिए डटे रहे।