हिमाचल प्रदेश

रजत कपिला बने जिला ऊना एनिमल वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष

टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
हिमाचल एनिमल वेल्फेयर सोसायटी ने बुधवार को एमसी पार्क ऊना में बैठक कर ऊना सहित तीन जिलों की कार्यकारिणी गठित की गई। जिला ऊना से रजत कपिला को अध्यक्ष, मनमीत सिंह को चेयरमैन व करणवीर को एडवाइजर नियुक्त किया गया है। वहीं जिला हमीरपुर से दिलीप कुमार को अध्यक्ष, अनिल कुमार को उपाध्यक्ष, डीपी धीमान को चेयरमैन व विनित कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा धर्मशाला से विकास गिल को अध्यक्ष, विशाल गिल को उपाध्यक्ष, अभिनम को चेयरमैन, शौर्या गिल को एडवाइजर व तनमय थापा को महासचिव नियुक्त किया गया।

जिला ऊना के अध्यक्ष रजत कपिला ने बताया कि हिमाचल एनिमल वेल्यफेसर सोसायटी का गठन सडक पर बेहसहारा घूम रहे पशुओं का उपचार करवाना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सोसायटी का गठन किया जाएगा, ताकि बीमार व जख्मी पशुओं को सही समय पर उपचार मिल सके। कपिला ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बेसहारा पशु स्वास्थ्य के अभाव में अपनी जान गंवा देते हैं, ऐसे में हिमाचल एनिमल वेल्फेयर सोसायटी ने पशुओं को स्वास्थ्य करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि अगर कोई पशु सडक पर घायल अवस्था में दिखे, तो इसकी सूचना वेल्फेयर सोयाटी को दें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button