हिमाचल प्रदेश

देश के आर्थिक विकास में बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका: राकेश ठाकुर

टीम एक्शनद इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और नाबार्ड के सहयोग से उपमंडल कोटली के कडकोह में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। बैंक जनता के पैसों को ब्याज, सुरक्षा और अन्य सेवाएँ देकर जमा करते हैं और जरुरत मंद लोगों को वह पैसे ऋ ण के रूप में उधार देते हैं।

देश के विकास कार्यों में बैंकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है तथा अनेक प्रकार के क्षेत्रों में विकास के लिए अनेक प्रकार के बैंक स्थापित किये गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बैंकों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी अन्य योजनाओं को लेने पर जोर दिया ताकि आपका और आपके बच्चों का भविष्य बेहतर बने।
उन्होंने कहा कि सरकारें लोगों के हितों के लिए बहुत सारी योजनाएं लाती हैं लेकिन वो तभी सफल रहती है जब वो जन जन तक पहुंचे और सभी लोग उनका फ ायदा उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button