रामनगर ने गन्नौर की टीम को 8 विकेट से हराया
गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
रामनगर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से इंटर विलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रामनगर में किया गया। प्रतियोगिता में रामनगर, घसौली, खेड़ी, सनपेड़ा, मलिकपुर, बेगा, हसनपुर समेत अन्य गांवों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गन्नौर व रामनगर गांव की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गन्नौर ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 7.3 ओवर में 102 रन बनाकर जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द मैच सचिन उर्फ चीमा व मैन आफ द सीरिज का खिताब वीरू को मिला। इससे पहले मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे मन्नत ग्रुप आफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया और टूनार्मेंट में विजेता टीम को पुरस्कृत किया और कहा कि खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू है। आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक , मानसिक विकास का होना संभव है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी युवा अपना भविष्य बेहतर कर सकते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत स्वामी, सोमबीर, सचिन, रोहित, मीतू, दिलबाग, राकेश आदि मौजूद रहे।