![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2023/05/fserfsdfdfghfg.jpg)
वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रतिराम मेमोरियल स्कूल खुबडू ने मारी बाजी
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
खुबडू गांव में स्थित रतिराम मैमोरियल स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप को अपने नाम किया। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के निदेशक रविन्द्र धनखड़ व शिक्षकों ने स्वागत किया। धनखड़ ने बताया कि सोनीपत के 15 सेक्टर स्थित गेटवे इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत में लड़के और लड़कियों की दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रतिराम मेमोरियल स्कूल का पहला मैच ज्योति विद्यापीठ सोनीपत के साथ हुआ। जिसमें रतिराम स्कूल ने 18-25 के अंतर से जीत प्राप्त की। दूसरा मैच प्रताप स्कूल खरखौदा के साथ हुआ। उसमें भी स्कूल की टीम विजयी रही। तीसरा मैच गेटवे इंटरनेशनल स्कूल सोनीपत के साथ हुआ जिसमें 11- 25 अंक से विजय प्राप्त की चौथे मैच में हिंदू विद्यापीठ सोनीपत को 13 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां पर रतिराम स्कूल की टीम व प्रताप स्कूल खरखौदा के बीच फाइनल मैच अत्यधिक रोमांचक रहा। रतिराम स्कूल ने 25 अंक प्राप्त किए।
और प्रताप स्कूल को 20 अंक ही प्राप्त कर सका। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मिली जीत पर स्कूल के निदेशक रविंद्र धनखड़ ने प्रशिक्षक सुभाष की मेहनत की प्रशंसा करते हुए स्कूल में पहुंचे विद्यार्थियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्ररेणा देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।