आरबीआई ने मनाया अपना 68वां स्थापना दिवस
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
बारिश के चलते ऊना में आई आपदा के बीच अद्वेता फाउंडेशन ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। अद्वेता फाऊंडेशन ने गुरू का लंगर संस्था के साथ मिलकर लालसिंगी में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए तीन समय का भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। अद्वैता फाउंडेशन की संस्थापक मोनिका सिंह ने बताया कि लालसिंगी में रह रहे प्रवासी मजदूर बारिश के चलते बेघर हो गए और सारा राशन बारिश में डूब गया है।
ऐसे में जब तक उनकी हालत में सुधार नहीं होता, तब तक खाने का इंतजाम किया जा रहा है। मोनिका सिंह ने बताया कि सदस्यों द्वारा 800 लोगों के खाने दिया गया। साथ ही उनके रहने के लिए भी लालसिंगी और टाउन हाल में व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासी मजदूरों का बारिश के कारण सब डूब गया है या झुग्गी में पानी भरा है, उनके लिए गुरु का लंगर के मेम्बर्स ने हर तरह की व्यवस्था की हैं। इस मौके पर इंद्रजीत, जसवीर, गुरिंदर, अश्वनी जैतिक सहित अन्य उपस्थित रहे।