कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड छलांग जारी, सेंसेक्स 327 अंक चढ़ा, निफ्टी 25900 के पार

मुंबई

एशियाई बाजारों में बढ़त के बाद, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सोमवार को हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान भारती एयरटेल, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक में छलांग के कारण घरेलू इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सुबह 9:18 बजे बीएसई सेंसेक्स 287 अंक या 0.34% बढ़कर 84,831 पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी50 100 अंक या 0.39% बढ़कर 25,891 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर पहुंचे
BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 84,544.31 के लेवल की तुलना में उछलकर 84,651 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में ये 283.30 अंक की तेजी लेते हुए 84,827.61 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड हाई है. इसी तरह निफ्टी-50 ने भी मार्केट ओपन होने पर अपने पिछले बंद 25,790.95 के लेवल से बढ़त बनाते हुए 25,872.55 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में 25,903.40 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.   

बीते हफ्ते बाजार ने रचा था इतिहास
बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हो गए थे. अमेरिकी फेड की ओर से इन्‍टरेस्‍ट रेट में कटौती के दो दिन बाद भारतीय शेयर बाजार ने ऐसी दौड़ लगाई थी कि नया कीर्तिमान रच दिया. शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार बंद होने से कुछ देर पहले Sensex 1500 अंक चढ़कर 84,694.46 पर था, लेकिन बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्‍स 1359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 पर था.

सेंसेक्स की तरह Nifty ने भी शुक्रवार को तगड़ी छलांग लगाई और इसमें 400 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखने को मिली थी. इसके चलते निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम रिकॉर्ड 25,849.25 छू लिया था. हालांकि बाजार बंद होने पर निफ्टी50 इंडेक्स 375 अंक उछलकर 25,790.95 पर क्लोज हुआ था. बाजार में तेजी के बीच निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 755 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह 53,793 अंक पर बंद हुआ था.

खुलते ही रॉकेट बने ये 10 शेयर
शेयर बाजार (Share Market) में शुरुआती तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) 2.03% चढ़कर 3012.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 2.02% की छलांग लगाते हुए 1746.95 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर (SBI Share) 1.50% की तेजी लेते हुए 793 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

बात करें मिडकैप कंपनियों की, तो इसमें शामिल ग्लेनमार्क का शेयर (Glenmark Share) 8.32% उछलकर 1760.60 रुपये पर, एनआईएसीएल का स्टॉक (NIACL Share) 3.54% की तेजी के साथ 241.55 रुपये पर और गोदरेज इंडिया का शेयर (Godrej India Share) 2.70% चढ़कर 1235.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल एचएलवी लिमिटेड का स्टॉक (HLV Ltd Share) 9.97% की उछाल के साथ 20.63 रुपये पर, जबकि एसबीएफसी शेयर (SBFC Share) 8.89% फीसदी चढ़कर 95.93 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस लिस्ट में VMart Share भी शामिर रहा, जो 6.45% उछलकर 3939.10 रुपये पर और DBL Share 6.22% फीसदी की छलांग लगाकर 554.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Voda-Idea शेयर में 11% का उछाल
शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर (Voda-Idea Share) फोकस में रहे और इसमें 11 फीसदी का तगड़ा उछाल आया. दरअसल, कंपनी ने अपने नेटवर्क विस्तार के लिए एक बड़ी डील की है. ये सौदा Nokia, एरिक्सन और Samsung के साथ हुआ है. इन तीन कंपनियों के साथ वोडाफोन-आइडिया की ये डील 3.6 अरब डॉलर या करीब 30,000 करोड़ रुपये में हुई है. डील के तहत कंपनी इन तीनों कंपनियों को 3 साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी. इस खबर के बाद सोमवार को वोडाफोन-आइडिया का शेयर रॉकेट बन गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id