
रेडक्रास सोसायटी ने अग्रसेन स्कूल में फर्स्ट एड जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
टीम एक्शन इण्डिया/कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक)
उपायुक्त एवं रैडक्रास सोसायटी के चेयरमैन शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निदेर्शानुसार जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से एक दिवसीय बेसिक प्राथमिक सहायता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन पब्लिक स्कूल में किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस संस्था मानवता की सेवा करने में हमेशा अग्रसर रहती है। संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न जागरूकता और जरूरतमंदों की सहायता हेतु शिविरों का आयोजन किया जाता है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी अंजू कश्यप ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की समय पर सहायता करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने सीपीआर, रक्त स्त्राव, हड्डी टूटने, जलने, बिजली करंट, अघात, लू लगना, मिर्गी का दौरा पने आदि के समय किस प्रकार प्राथमिक सहायता दी जाती है, सडक दुर्घटना के समय रोगी की प्राथमिक सहायता करने, नशे से दूर रहने, संतुलित आहार लेना, रोड सेफ्टी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।
स्कूल की प्रिंसिपल रीटा गोयल सहित स्कूल के 8वीं से 10वीं कक्षा तक के करीब 700 विद्यार्थियों और 46 अध्यापकों ने जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सभी को घायल की प्राथमिक सहायता करने, सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा नशा मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने की शपथ भी दिलवाई गई।