हिमाचल प्रदेश

बड़सर की एक-एक जनसमस्या का निवारण मेरी प्राथमिकता : इंद्र दत्त लखनपाल

टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
भोटा में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव का चहुमुखी विकास तथा एक-एक व्यक्ति की समस्या का निवारण, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए वह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। भोटा में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए एसडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुछ महीने के कार्यकाल में ही बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की नई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं और इनके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से बड़सर विधानसभा क्षेत्र तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। विधायक ने कहा कि पिछले महीने भारी बारिश के कारण बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुक्सान हुआ है।

कई जगह उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया है और प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान करने तथा मरम्मत कार्य आरंभ करने के लिए अधिकारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मनरेगा के माध्यम से भी मरम्मत कार्य करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। इससे पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धनराशि की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राहत मैनुअल में संशोधन करके आपदा प्रभावितों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया। जबकि, अन्य समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button