
जमोट गांव में नाटक ‘भारत छोड़ो अंग्रेजो’ का मंचन किया
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देष के लिए बलिदान देने वाले वीरों का समर्पित कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देझ्-मिट्टी को नमन वीरों को वंदन के अन्तरगत रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर के संयोजन में रंगकर्मी जीवानन्द चौहान के नेतृत्व में रेनबो थिएटर एण्ड आर्ट क्लब बदाह के कलाकारों ने कुल्लू के भुन्तर ब्लॉक के जमोट गांव में नाटक ‘भारत छोड़ो अंग्रेजोझ् का मंचन किया। इस नाटक को मुक्ताकाष में नुक्कड़ शैली में प्रस्तुत किया गया। नाटक में यह दिखाने की कोशिश की गई कि हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अग्रेजों को भारत से तो खदेड़ दिया पर अंग्रेज अपने 200 वर्षों के शासन काल की छााप आज भी हमारे यहां छोड़ गए हैं जिसका प्रभाव हमारे देश के युवाओं, देश की व्यवस्था और लोगों के आम जीवन पर आज भी देखने को मिलती है। और जिससे हमारी संस्कृति पर गहरा असर पड़ रहा है।