रिलायंस जियो और एयरटेल ने भुवनेश्वर में लॉन्च की 5जी सर्विस
नई दिल्ली । टीम एक्शन इंडिया
निजी क्षेत्र की दूसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही रिलांयस जियो की ट्रू 5जी और एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस लोगों को मिली शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यकम में दोनों कंपनियों की 5जी सेवा शुरू की। इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं के लिए कुल 5,600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वैष्णव ने कहा कि विश्व स्तरीय संचार सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्यभर में 5,000 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में 4जी सेवाओं के लिए 100 टॉवर भी लगाये हैं। इसके साथ ही उन्होंने ‘शिक्षा ओ अनुसंधान’ विश्वविद्यालय में रिलायंस जियो के सहयोग से 5जी अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने की भी घोषणा की।