हिमाचल प्रदेश

बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान व उसके निपटने के लिए समीक्षा बैठक

टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
मुख्य संसदीय सचिव बहुउद्देशीय परियोजनाएं तथा ऊर्जा, वन, पर्यटन एवं परिवहन परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज यहां भारी बारिश से आई बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान व उसके निपटने के लिए उठाए पगो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में बिजली, सडकें व पेयजल बहाली का कार्य निरंतर जारी है तथा जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों से जनजीवन धीरे धीरे सामानीय हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों व पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश व बाढ़ से हुये नुक़सान का शीघ्रता से आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करे ताकि आपदा प्रभावितों की सही संख्या का पता चल सके ओर उन्हें नुक़सान के अनुरूप राहत राशि प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि भुन्तर बेली ब्रिज को बहाल करने का कार्य आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जिया स्कूल में राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि सभी सामुदायिक भवनों में आवश्कता के मुताबिक राहत शिविर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज सांय तक कसोल तक बिजली बहाल करने के लिए कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जिले को अभी तक 336 करोड़ अनुमानित नुकसान का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट वाल की जगह भविष्य में आरसीसी के निर्माण को ही प्राथमिकता दी जायेगी ताकि बाढ़ जैसे हालत में नुकसान से बच सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button