हरियाणा

लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुई समीक्षा बैठक

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में हाल ही में सम्पन्न करनाल लोकसभा चुनाव एवं करनाल विधानसभा उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव क्लस्टर संयोजक एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पूर्व सांसद संजय भाटिया, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, जिला अध्यक्ष पानीपत दुष्यंत भट्ट, लोकसभा संयोजक विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक राम कुमार कश्यप, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व विधायक बक्शीश सिंह, अमरनाथ सौदा, चेयरमैन निर्मला बैरागी, गजेंद्र सलूजा, लोकेश नागरू, जिला महामंत्री सुनील गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी ने बीते चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की एवं राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई । राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि जनता ने जो हमें जनादेश दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं और भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई कमी न रह जाए, उस दिशा में हमने काम करना है।

उन्होंने देवता तुल्य कार्यकतार्ओं के सहयोग और समर्पण के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं संपन्नता, उन्नति एवं विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हरियाणा राज्य के जागरूक मतदाताओं का लोकसभा चुनाव में भागीदारी निभाने पर आभार जताकर उनका अभिनंदन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button