गेंहू की सुरक्षा के लिये फायर बिग्रेड की रोड सेफ्टी क्लब ने की मांग
टीम एक्शन इंडिया/नाहन/एसपी जैरथ
उपमंडल पावंटा साहिब में गेंहू की सुरक्षा के लिये फयर बिग्रेड के वाहनों को तैनात करने बारे में आज रोड सेफ्टी क्लब ने एसडीएम गुंजित सिंह चीमा को एक ज्ञापन सौंपा। रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों का कहना है कि पावंटा में गेंहू की फसल पकनी शुरू हो गई है। बीतें सालों में विभिन्न क्षेत्रों में हर साल गमीर्यों के दिनों में शॉट सार्किट होने की वजह से आग की घटनायें हो चुकी है। लेकिन इस बार ऐसा न हो इसके उचित इंतजाम किये जाएँ क्योंकि एदमकल की गाडीयां रामपुरघाट खड़ी होती है आग की घटना अगर भगानी क्षेत्र में हो जाती है तो ऐसे समय में दमकल की गाडी पहुचने में 1 घन्टा लगता है, तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों की समस्या हैए विभिन्न क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की दूरी पर अगर दमकल की गाडी को स्थापित किये जाये तो आग जैसी अनहोनी घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सकता है। इसके लिये माजरा, बाता पुल चौक व हरीपुर टोहाना में दमकल के स्थान चिन्हित किये जायें। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा पावंटा साहिब से तुरंत प्रभाव से उपरोक्त विषय पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की मांग उठाई है।