‘सीसे स्कूल बागी कटौला में 30 तक मनेगा सडक सुरक्षा सप्ताह’
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सीसे स्कूल बागी कटौला में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। यह जानकारी हिंदी प्रवक्ता नागो राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सीसे स्कूल बागी कटौला में 21 नंवबर से 30 नंवबर तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों का किस तरह से पालन करना, सडक में किस तरह से चलना,वाहन चलाते समय मे किन नियमों का पालन करना इत्यादि विषयों पर जागरूक करना है। स्कूल में हर दिन कोई ना कोई एक्टिविटी छात्रों द्वारा सडक सुरक्षा पर आयोजित करवाई जाती हैं।उन्होंने कहा कि आज स्लोगन राइटिंगए भाषणए नारा लेखन और अन्य प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी।
आगामी 30 नंवबर तक सडक सुरक्षा पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित करवाए जाएंगे।इस दौरान स्कूल के भी मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र नाथ बैंस ने कहा की बागी कटोल स्कूल में इसी प्रकार की तमाम जनहित कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है तथा इस मर्तबा सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह वाहन चालकों से भी संपर्क साधा जाएगा तथा उन्हें यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा।