रोटरी क्लब कुल्लू ने 51000 रू की राशि व 75 लोगों के लिए राशन की किट्स दी
टीम एक्शन इंडिया/ कुल्लू/ श्याम कुल्वी
रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा एनजीओ क्रयाश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से आपदा प्रभावित अति जरूरत मंद लोगों को 51000 रू की राशि व 75 लोगों के लिए राशन की किट्स दी गईं। इस मौके पर सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, रोटरी क्लब कुल्लू के फउंडर मेम्बर रोटेरियन डॉ. पीडी लाल एरोटेरियन बीके कपूर, रोटेरियन ज्ञान बांगा नवनियुक्त महा सचिव रोटेरियन अभिषेक सूद, रोटेरियन अनुज मलिक, रोटेरियन राजीव सिंह, रोटेरियन अंकुर अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटरी क्लब कुल्लू के प्रधान अंशुल पराशर ने कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू हमेशा से समाज सेवा के लिए तत्पर रहा है।
कहा कि रोटरी क्लब कुल्लू इस विपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है व यथासंवभ सहायता करेगा स कहा कि प्रशासन इस विपदा की घड़ी में सराहनीय कार्य कर रहा है। इस आपदा में सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए, ताकि प्रभावित लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंच सके।