हरियाणा

रोटरी क्लब ने 502 टीबी मरीजों के लिए छठे महीने का राशन भेजा

टीम एक्शन इंडिया/अंबाला (मनीष कुमार)

भारत में लगभग 4.50 लाख टीबी मरीजों की मौत हो चुकी है । इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का सपना देखा था। जिसे साकार बनाने के लिए रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल भरसक प्रयास कर रहा है। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों को हर महीने राशन भेजने का संकल्प लिया था और उसे सहभागिता के साथ निभाया भी जा रहा है। आज रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों के लिए छठे महीने का राशन भेजा। हरियाणा में रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल एक मात्र ऐसी संस्था है जो लाखों का राशन टीबी मरीजों को बांट रही है, 502 टीबी मरीजों को छठे महीने का राशन भेजने के लिए मुख्यतिथि के तौर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे।
उन्होंने राशन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपी । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था कि हिंदुस्तान को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है जिसके लिए काफी समाज सेवी संस्थाएं आगे आ रही है। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल ने 502 टीबी मरीजों को हर महीने का राशन देने का संकल्प लिया था और उस वचन को पूरा भी किया है। उन्होंने कहा कि राशन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है और अब ये टीबी मरीजों तक पहुंचाया जायेगा। हर महीने 502 टीबी मरीजों की राशन की किस्त स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाती है।
सिविल सर्जन डॉ0 कुलदीप सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण दे रही है जोकि लगातार छठे महीने का राशन टीबी मरीजों को भेज रही है । उन्होंने टीबी मरीजों के आंकड़े बताते हुए कहा कि देश मे टीबी 4.50 लाख लोगों की जान ले चुका है और हरियाणा में इस साल 76हजार केस नये आए है और अंबाला में 32 केस आए है । डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल एक अकेली ऐसी संस्था है जिसने 20 प्रतिशत टीबी मरीजों को गोद लिया हुआ है । उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।
इसके साथ ही 502 टीबी मरीजों को गोद लेने वाली संस्था रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल के सदस्य ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और अपने टीम के सदस्य भूपेंद्र ओबेरॉय के बारे में बताते हुए कहा कि वो अमेरिका में बैठे हुए भी फोन करते रहे है कि राशन की लास्ट और फाइनल किश्त रुकनी नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा स्थान , पद व व्यक्ति की मोहताज नहीं है। रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल 118 वर्ष में प्रवेश कर चुका है जिसके पास विश्व को पोलियो मुक्त करने का इतिहास है।
इस इतिहास को देखते हुए ही हरियाणा सरकार और गृह मंत्री अनिल विज ने विश्वास जताया कि रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल आगे आए और टीबी मरीजों को राशन दें। उनकी एक आवाज पर 502 लोगों को राशन देने का जिम्मा रोटरी क्लब अंबाला सेन्ट्रल ने उठाया । आज इसकी छठी किस्त दी जा रही है । साथ ही उन्होंने सीएमओ का भी धन्यवाद किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button