हरियाणा

रचनात्मक प्रतिभा के प्रदर्शन का केन्द्र बनेगा सरदार पटेल पुस्तकालय: पीके दास

  • गंगा दशहरा के अवसर पर जटवाड़ में ज्ञान गंगा प्रवाह के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन

चंडीगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सरदार पटेल पुस्तकालयों की स्थापना की श्रृंखला में मंगलवार को जिला अंबाला के जटवाड़ में 13वें पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि व हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष पीके दास ने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना के तहत यहां सरदार पटेल पुस्तकालय का स्थापित होना ग्रामीण समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए आधुनिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में ऐसे पुस्तकालय की स्थापना सकारात्मक पहल है. जहां केवल किताबें ही नहीं हैं बल्कि ऑनलाइन माध्यम से ई-बुक्स भी उपलब्ध करवायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को तभी सभ्य कहा जाता है, जब वहां के समाज की भाषा बेहतर होती है, तभी समाज बेहतर दिशा में बढ़ता है. पुस्तकालय में रखी किताबों को जब युवा पढ़ते हैं तो वह सकारात्मक सोचते हैं और जब युवा सकारात्मक सोचता है तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का सपना पूरा होता है. एक कहावत है बेहतर जिन्दगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है, इसलिए जब समाज का प्रत्येक वर्ग पढ़ेगा तो निश्चित ही वह समाज और देश आगे बढ़ेगा.

पीके दास ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि यदि इस गांव के 300 परिवार के लोग यदि अपने शुभ अवसरों जैसे शादी या जन्मोत्सव पर एक किताब पुस्तकालय को दान करते हैं तो न जाने वह किताब कितने लोगों के भविष्य की बेहतरी का वाहक बनेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी निर्मित सरदार पटेल पुस्तकालयों के पाठकों के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

इस अवसर नारायणगढ़ की एसडीएम जया श्रद्धा ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र होती हैं. उन्होंने कहा कि आज हम जिस ऐतिहासिक धरा पर बैठे हैं यह धरा प्रकृति की गोद जैसा है. आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को यह पुस्तकालय साकार करेगा. उन्होंने कहा कि भाषाएं मानव सभ्यताओं को आपस में जोडती है. वहीं साहित्य विश्व नागरिक बनाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button