अन्य राज्यमध्य प्रदेश
वोट क्लब में “साड़ी वॉकेथॉन” आज
भोपाल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के उपलक्ष्य में आज भोपाल के बोट क्लब में शाम 5.30 बजे "साड़ी वॉकेथॉन" का आयोजन किया जा रहा है। इस वॉकेथॉन में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ मेकिंग परिधान फैमिली, सर्वश्रेष्ठ परिधान, सर्वश्रेष्ठ मेचिंग परिधान और सर्वश्रेष्ठ मेचिंग समूह (20 की संख्या में) को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। कार्यक्रम का आयोजन हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग, मृगनयनी, पर्यटन, नगर निगम, महिला बाल विकास, जिला प्रशासन तथा लॉयन्स क्लब एवं रोटरी क्लब के सहयोग से किया जा रहा है।