हरियाणा

टिकट के लिए सतपाल दहिया का तीसरा शक्ति परीक्षण

टीम एक्शन इंडिया/लालचंद
नांगल चौधरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल दहिया द्वारा आज स्थानीय जाट भवन धर्मशाला के प्रांगण में नांगल चौधरी हल्के के आठ जोनों में से आज तीसरे जोन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। टिकट के लिए दहिया का यह तीसरा शक्ति परीक्षण है।जिसमें नांगल चौधरी, मोहनपुर, नोलाईजा, कालबा,दोस्तपुर, अलीपुर,व नांगल चौधरी नगर पालिका अंतर्गत आने वाली ढाणियां सम्मिलित रही।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य व कांग्रेस जिला प्रभारी गोपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक ज्ञान सिंह बाबूजी वह मंच संचालन का काम तारीफ सिंह ने किया।साथ ही अरुण सर्राफ, रोशनलाल व कमलेश सैनी चेयरमैन नगर पालिका अटेली ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

सतपाल दहिया के शक्ति परीक्षण से एआईसीसी सदस्य व महेंद्रगढ़ कांग्रेस जिला प्रभारी गोपाल सिंह व पर्यवेक्षकों मैं खुशी का माहौल देखा गया। इससे पहले पहले वह बारह गांवों के कार्यकतार्ओं की बैठक अपने निजी पेट्रोल पंप बनिहाड़ी व गुर्जर बाहुल्य नांगल दरगू में कर चुके हैं। सतपाल दहिया ने जिला प्रभारी गोपाल सिंह से नांगल चौधरी हल्के में सर्वे करवाने की बात कही। जिला प्रभारी व पर्यवेक्षकों की नजरे भी उनके सम्मेलनों पर टिकी हुई है।

दहिया ने कार्यकतार्ओं को इंगित करते हुए कहा,” आपके सहयोग व समर्थन से मुझे पार्टी की नांगल चौधरी हल्के की टिकट मिलती है तो जीत निश्चित है। हमें क्षेत्रवाद जातिवाद व भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम करना होगा। अगर पार्टी टिकट मुझे मिलती है तो जीत निश्चित है व उसमें कार्यकतार्ओं की भूमिका को कभी नकारा नहीं जाएगा।उन्होंने कार्यकतार्ओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button