अन्य राज्य
स्कूली वाहनों की हुई चेकिंग, 7 स्कूल बसों की काटे चालान
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
सुरक्षित वाहन पालिसी के तहत स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम डा. निर्मल नागर व मोटर व्हीकल अधिकारी गुरप्रीत सिंह संधु ने स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ निजी स्कूल बसों की चेकिंग की और कुल 7 स्कूल बसों के चालान काटे। एसडीएम डा. निर्मल नागर ने बताया कि स्कूल वाहन पालिसी की अनुपालना को सनिश्चित करने के लिए गन्नौर में स्कूल बसों की चेकिंग की गई है। चेकिंग के दौरान बस चालकों व कंडक्टरों की नेम प्लेट गायब मिली व मेडिकल किट नही मिली। जिसके चलते सात स्कूल बसों के मौके पर ही चालान कर दिए गए। इस मौके पर उनके साथ बीआरसी आजाद सिंह, कानूनगो धर्मबीर व पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।