
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्कूली छात्राओं के लिए सिलेंगी वर्दियां
टीम एक्शन इंडिया/ नाहन/ एसपी जैरथ
राजगढ़ शहर के वार्ड नंबर एक में गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने स्कूली छात्राओं की वर्दियों को सिलने के लिए एक नई पहल शुरू की गई। जिस बारे स्वयं सहायता समूह के एक प्रतिनिधि मंडल ने सामुदायिक प्रबंधक सुरक्षा संधु के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ के प्रधानाचार्य संजय चैहान और केंद्रीय हेड टीचर प्राथमिक पाठशाला राजगढ़ से भेंट की और स्कूल की छात्राओं की वर्दियों के सिलाने का कार्य स्वयं सहायता समूह को देने का आग्रह किया। दोनों पाठशालाओं के प्रमुखों ने स्वयं सहायता समूहों की इस मांग बारे उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन लेने की बात कही। प्रधानाचार्य संजय चैहान ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने यह एक अनूठी पहल आरंभ की है जोकि सराहनीय है। सामुदायिक प्रबधंक सुरक्षा संधु ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पंचायत के वार्ड नबंर एक में दस स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है।
महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए इस मिशन के तहत रूचि अनुरूप प्रशिक्षण भी दिया जाता है और अपना कारोबार आरंभ करने के लिए बैंकों से ऋ ण भी दिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों की छात्राओं की वर्दियों को सिलने की पहल प्रदेश में राजगढ़ के वार्ड नंबर एक से शुरू हुई है जिसके निकट भविष्य में सार्थक परिणाम आने की उमीद है। संधु ने बताया कि कामकाजी महिलाओं द्वारा मजदूरी कमाने की बजाए आचार चटनी, वर्दी सिलने का कार्य का सार्थक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने अन्य सरकारी स्कूलों से आग्रह किया है कि छात्राओं की वर्दियां सिलाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को कार्य दिया जाए। जिनके द्वारा मार्किट की तुलना में कम सिलाई ली जाएगी