पराली जलाने वालों के विरुद्ध होगी नियमानुसार कार्यवाही: शशांक
करनाल/टीम एक्शन इंडिया
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि पराली जलाने की लगातार बढ़ती घटनाओं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस पर उच्चतम न्यायालय एवं हरियाणा सरकार तथा पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने कड़ा संज्ञान लिया है। इन घटनाओं के कारण वातावरण में आॅक्सीजन की कमी होती है तथा सांस लेने में कठिनाइयां होती है। आज पराली जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में खुद जागरूक होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। अत: आज राष्ट्र निर्माण में हम पराली ना जलाने बारे खुद भी जागरूक हों तथा औरों को भी करें।
एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी कोई पराली जलाकर वायु प्रदूषण का काम करेगा उसके खिलाफ पुलिस नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाएगी। वहीं थानों में तैनात एसएचओ को अपने अधिकार क्षेत्र में निजी तौर पर गश्त कर पराली जलाने की घटनाओं को तुरंत रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि यदि किसी के क्षेत्र में पराली जलाई जाती है तो एसएचओ की जिम्मेदारी निर्धारित होगी। गौरतलब है कि पराली जलाना कानूनी अपराध है। नियम तोड?े वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। नोट : समाचार से सम्बंधित फोटो 13 करनाल-1 में है।