Shimla Fire Incident: ठियोग में भीषण अग्निकांड, एक बुजुर्ग जिंदा जला, आग की चपेट में आने से 2 गायों की भी मौत
शिमला: जिले में आगजनी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन आगजनी से जहां लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं, लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामले में ठियोग में एक भीषण अग्निकांड हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. वहीं, दो गाय भी आग में जल गईं.
जल कर राख हुआ 3 मंजिला मकान: प्राप्त जानकारी के अनुसार ठियोग की ग्राम पंचायत घोरना के गांव अरशाला में नरेंद्र सिंह के 3 मंजिला घर में देर रात आग लग गई. इस आगजनी में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग जयराम की मकान के अंदर जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात को नरेंद्र सिंह के घर में अचानक आग लग गई. आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठते देखा तो सभी आग बुझाने में जुट गए.
आग का कहर: स्थानीय लोगों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल गई थी की देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक बुजुर्ग और दो गायों की जलकर मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची शिमला पुलिस भी हादसे के कारणों की जांच में जुट गई.
गैस सिलेंडर और शार्ट सर्किट मुख्य कारण: फायर ब्रिगेड शिमला ने जांच के दौरान पाया कि आगजनी का मुख्य कारण गैस सिलेंडर और शर्ट सर्किट है. शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने बताया कि बीते 13 दिनों में शहर में 5 आगजनी के मामले सामने आए हैं. जिनमें दो बड़े हादसे, ढली और लक्कड़ बाजार में हुए हैं. जहां आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. उन्होंने बताया कि 23 मार्च में को भी आईजीएमसी में एक बड़ा अग्निकांड हुआ था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था, जिससे शहर में बड़ा हादसा होते-होते रह गया था.
आग से बचाव: शिमला अग्निशमन अधिकारी मंसाराम ने लोगों से अपील की है कि घरों में गैस सिलेंडर का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें और बंद करें. बिजली के तारों पर शॉर्ट सर्किट होने से बचाएं और आसपास जलती हुई माचिस की तीली, बीड़ी, सिगरेट ना फेंके. इससे आग लगने की संभावनाएं अधिक बनी रहती हैं. मामले की पुष्टि एसपी संजीव गांधी ने की है.