हिमाचल प्रदेश
बाल विज्ञान मेले में शिवा इंटरनेशनल स्कूल को राज्य में मिला दूसरा स्थान
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जिला हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय 31 वें बाल विज्ञान सम्मेलन में शिवा अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में आयोजित जूनियर अर्बन क्विज प्रतियोगिता में आराध्या और हर्षिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिये स्कूल प्रबंधक इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा व स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर शिल्पा गोयल ने बच्चों व साइंस विभाग के अध्यापकों को बधाई दी तथा इसी तरह ही कर्मठ होकर आगे भी नई बुलंदियों को छूने और काम करने के लिए बच्चों तथा अध्यापकों को प्रोत्साहित किया।