हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अब कर चोरी और अवैध शराब कारोबारियों की खैर नहीं, एक्शन मोड में टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कर चोरी और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कर एवं आबकारी विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. विभाग ने प्रदेशभर में कर चोरी करने वालों और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है.

कर चोरी पर सख्त हुआ विभाग: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रवर्तन दल ऊना ने एक रजत आभूषण व्यपारी के घर से 4 करोड़ 64 लाख 42 हजरा 227 रुपये के आभूषण पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. यह आभूषण बिना किसी बिल और दस्तावेजों के थे. मामले में विभाग द्वारा जीएसटी अधिनियम के तहत आरोपी से 15 लाख 32 हजार 594 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. वहीं, एक अन्य मामले में विभाग की देहरा स्थित टीम ने भी नाइट चेकिंग के दौरान बिना बिल के सामान पर जीएसटी अधिनियम के तहत 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

अवैध शराब पर विभाग की कार्रवाई: इसके अलावा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में आबकारी विभाग ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 250 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त करके नष्ट की है. इस कार्यवाही के दौरान बीबीएन टीम ने बरोटीवाला, कालू झंडा, कुल्हारीवाला और कुंझल क्षेत्र में छापेमारी की तथा 115 बल्क लीटर अवैध शराब घर व करियाना की दुकान से जब्त की है. यह अवैध शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए रखी गई थी.

सिरमौर-शिमला से अवैश शराब जब्त: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस ने बताया कि जिला सिरमौर की आबकारी टीम ने जामनी घाट गांव के पास बोतलों एवं कैनों में भरी लगभग 90 लीटर अवैध शराब बरामद की. जिसे विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट किया गया. वहीं, शिमला की एक टीम ने संदिग्ध किराने की दुकानों तथा ढाबों पर छापेमारी की और आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही 22 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई.

77 हजार बल्क लीटर अवैध शराब नष्ट: आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले कुछ समय में 77 हजार बल्क लीटर अवैध शराब को जब्त करके नष्ट किया गया है. वहीं, लगभग 230 मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं. अवैध शराब के कारोबार को प्रदेश से जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की 26 टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. इसके लिए 24 घंटे सक्रिय एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

विभाग की जनता से अपील: राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनुस ने हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी अवैध शराब और कर चोरी के मामलों से संबंधित जानकारी का पता चलता है, तो लोग तुरंत टोल-फ्री नंबर 1800-180-8060 और व्हाट्सएप नंबर 94183-31426 पर अपनी शिकायत दर्ज करें, ताकि इस अभियान को और तेज करके अवैध शराब के कारोबार और कर चोरी को हिमाचल प्रदेश से पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button