दिल्ली
भलस्वा वार्ड के मेट्रो अपार्टमेंट में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा वार्ड के अन्तर्गत आने वाले मेट्रो अर्पामेंट में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव कार्यक्रम में पहुंचे और प्रभु का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के आयोजको ने निगम पार्षद अजीत यादव का स्वागत किया।
इस मौके पर निगम पार्षद अजीत यादव के साथ राजपाल यादव, नवीन यादव, मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर निगम पार्षद अजीत यादव ने कहा कि मैं कथा के आयोजको का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इतने भव्य रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को सच्चे मन से प्रभु की आराधना करनी चाहिए, जो भक्त सच्चे मन से प्रभु की आराधना करता है, प्रभु उसकी अवश्य ही सुनते है।