हरिओम मंदिर में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : शास्त्री नगर स्थित हरिओम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी लडियों से सजाया गया। शास्त्री नगर सुधार सभा के प्रधान जितेंद्र शर्मा व सचिव सुभाष अरोड़ा ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। रात्रि के समय मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने श्रीकृष्ण के भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर मंदिर सभा में मौजूद सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। मंदिर के पुजारी अरूण मिश्र ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कार्यक्रम समापन पर शास्त्री नगर सुधार सभा के प्रधान जितेंद्र शर्मा, सचिव सुभाष अरोड़ा, कैशियर प्रवीण गोयल, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, सदस्य पवन गुप्ता, विपिन गुप्ता व विमल गर्ग ने कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पवन गुप्ता ने बताया कि मंदिर में हर साल जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर आनंद महाजन, बलदेव पुंज, वीरेंद्र शौरी, राकेश सूरी, विमल गर्ग, दीपक बंसल सहित कई कॉलोनवासी मौजूद रहे।