मजलिस पार्क के श्री राम मंदिर मेंहुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, पहुंचे कई भक्त
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के मजलिस पार्क इलाके के श्री राम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस दौरान रात के 12 बजते ही मंदिर के कपाट खुले और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का स्वागत हाथी घोडा पालकी ‘जय कन्हैया लाल की’ और ‘भए प्रगट गोपाला’ के जयघोष के साथ की। मंदिर शंख ध्वनियों से गूंज उठा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देर रात घड़ी में जैसे ही 12.00 बजे, मंदिर में शंख ध्वनि गूंज उठी और ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ यह जयघोष आकाश तक गूंज उठे। मंदिर में भगवान का प्राकट्य हुआ और उनकी एक झलक पाने को श्रद्धालु बेसब्र दिखे। इस दौरान मंदिर में लोगों ने नंदलाल को पंचामृत से स्नान कराया, उनका शृंगार किया और फिर उन्हें झूला झुलाया तो वही ‘जय कन्हैया लाल की और जय गोविंदा’ के जयघोष लगते रहे।
झांकियों व कीर्तन का किया आयोजन: हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर झांकियों व कीर्तन का भी आयोजन किया। जिसमें की नंदलाल की भक्ति में सभी भक्तजन सराबोर दिखे।राजनीति और सामाजिक कार्यो से जुड़े लोगों ने भी शिरकत की: आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, सिविल लाइन के पूर्व चैयरमेन नवीन त्यागी, पूर्व निगम पार्षद नीलम बुद्धिराजा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन कंसल, सुरेंद्र बुद्धिराजा, निगम पार्षद नेहा अग्रवाल, दिल्ली पॅरामेडिकल बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक जय प्रकाश यादव, सुनील खन्ना, प्रवीन शर्मा, समाजसेवी सुभाष दीक्षित, अग्रवाल सभा के प्रधान जगदीश गर्ग, आईएस बंसल, सुशील बंसल, दीपक गर्ग, अर्जुन जैन, सुरेंद्र चौधरी, इंद्रजीत हांडा, राजीव गोयल, मनीष कंसल, जितेंद्र गर्ग, राजेश गोयल, रामलीला कमेटी से वीरेंद्र गोयल, तरूण गुप्ता, अमित गुप्ता, समाजसेवी मुकेश बंसल के साथ अन्य लोगों ने नंदलाल के दर्शन कर उनका आर्शिवाद लिया।