राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की हुई बैठक
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की एक बैठक वीरवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में आयोग के सदस्य गणेश कुमार व सुमन राणा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में बाल श्रम को रोकने के लिए अभी तक की गई कार्यवाही के बारे में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। बाल श्रम को रोकने और इसके बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने बच्चों के शिक्षा के अधिकार, खेल के अधिकार, सुरक्षा के अधिकार व पोषण के सन्दर्भ में भी अधिकारियों से बात की।
उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में चल रही फैक्ट्रीयों में जाकर निरीक्षण करना होगा व यह सुनिश्चित करना होगा कि किस स्तर पर यहां बाल अधिकारों का हनन को नही किया जा रहा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नही जा पाए उन्हें लाने के लिए प्रयास किए जाएं।
आयोग की सदस्य सुमन राणा ने पिछले दिनों महेन्द्रगढ़ में घटी घटना को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिला में की गई कार्यवाही की जानकारी भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ली। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा ने बताया कि बच्चों को स्कूल में लाने को लेकर शिक्षा रथ की शुरूआत की गई जिसमें उन्हें अच्छी कामयाबी हासिल हुई है जिसमें 600 बच्चे स्कूल में शिक्षा के लिए जुड़े हैं।