कारोबारबड़ी खबर

शेयर बाजार की हुई मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 190 अंक उछला, निफ्टी भी जोश में

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र की मजबूत शुरुआत हुई है। बंबई शेयर बाजार (BSE) सोमवार को तेजी के साथ ओपन हुआ। बाजार खुलते ही बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 190 अंक उछलकर 66,789 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी मजबूती के साथ 19900 अंक के आस-पास कारोबार करता दिखा. बता दें,पिछले हफ्ते लगातार छह दिन मार्केट ने पॉजिटिव परफॉर्मेंस दिया था. आज अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक्स में तेजी का रुझान है, जबकि इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल में कमजोरी देखी जा रही है.

निवेशकों की खरीद-बिक्री

बैंक निफ्टी 45,340.80 पर खुला, जो पिछले बंद से 0.40 प्रतिशत अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) ने बीते 8 सितंबर, 2023 को शुद्ध रूप से 224.22 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई ने शुद्ध रूप से 1,150.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शुक्रवार को इंटरेशनल मार्केट मजबूत रहा

इंटरनेशनल मार्केट में बीते शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली थी. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को थोड़ी बढ़त दर्ज की गई थी। इसी तरह, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ तीन दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाता हुआ 4457.49 अंक पर बंद हुआ था। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 75.86 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 34576.59 पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट 0.09 प्रतिशत मजबूती के साथ 13761.53 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button