स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
टीम एक्शन इंडिया/फतेहपुर/विजय समयाल
स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ इंडिया एसएफआई ईकाई देहरी द्वारा वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इकाई सहसचिव सयम शर्मा ने कहा एसएफ आई एक जनवादी, प्रगतिशील वैज्ञानिक छात्र संगठन है। और एसएफ आई हमेशा शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक, खेल और लोकतांतिक मूल्यों को विकसित करने का प्रयास करता रहा है इसलिए देश के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में, सरकार और प्रशासन के समक्ष छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं को गंभीरता से उठाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इसी जिम्मेदारी को समझते ये ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से मांगों 1. महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जाए। 2. महाविद्यालय गेट से स्थाई रूप से पुलिस सुरक्षा कर्मी नियुक्त करवाए जाए।
महाविद्यालय कैंपन में कैमरा जल्द से जल्द लगवाए जाए। 4. बस पास काउंटर को महाविद्यालय लाया जाए। 5. वाटर कूलरों की मुरम्मत एवं सफ ाई करवाई जाए।6. महाविद्यालय परिसर के शौचालयों की मुरम्मत एवं साफ -सफ ाई करवाई जाए। हम उम्मीद करते हैं कि महाविद्यालय प्रशासन उपरोक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र इनके समाधान के लिए प्रयास करेंगे अन्यथा एसएफ आई तमाम छात्र समुदाय को लामबंद करते हुए उस आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष नितिन, ईकाई सचिवालय सदस्य आर्यन शर्मा, रितिका, साक्षी अन्य मौजूद रहे।