
मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू
टीम एक्शन इंडिया/मंडी/खेमचंद शास्त्री
मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बड़ी-बड़ी चट्टानें और पत्थर गिरने से पिछले 18 घंटे से बंद था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह मंडी से पंडोह तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह जानकारी एसपी मंडी सागर चंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि मंडी से कटोला वाया बजोरा कुल्लू मार्ग कटोला के शालगी के पास मलबा गिरने से बंद हो गया है जिसे खोलने के लिए भी युद्ध स्तर पर कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए 6 मील और 7 मील के पास दोनों तरफ पुलिस के जवानों द्वारा नाका लगाया गया है और स्थिति को देखते हुए ही वाहनों को आवाजाही के लिए छोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नैरचौक से चैलचौक होते हुए वाहनों को कुल्लू की तरफ भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश शुरू होने पर खतरे को भांपते हुए मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है और बारिश रुकने पर ही वाहनों को आवाजाही के लिए छोड़ा जाता है।