छात्रों की टीम मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रही विजेता
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के छात्रों की टीम ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विजेता बनी। मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आॅफ लॉ, पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, लुधियाना द्वारा जी.के. चतरथ मेमोरियल लीगल एंड कल्चरल फेस्ट आस्ट्रिया पर किया गया। विश्वविद्यालय की टीम में तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री अमृत कौर, छात्र हरमन बीर सिंह जुनेजा और छात्रा सुश्री नैन्सी अग्रवाल रही। प्रतियोगिता कॉपीराइट और ट्रेडमार्क कानून, संपत्ति कानून के इर्द-गिर्द रही है। विश्वविद्यालय के छात्रों को एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 8,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अर्चना मिश्रा ने टीम को बधाई देकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ रामफूल शर्मा, फाइनेंस आॅफिसर दलपत सिंह, इंचार्ज लॉ डॉ अमित गुलेरिया एवं असिस्टेंट प्रोफेसर मनवीर कौर ने भी टीम को बधाई दी।