हरियाणा

Student Thrashed In Bhiwani: लाइब्रेरी में पढ़ने आए 20 साल के युवक की पिटाई, CCTV वीडियो आया सामने

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक चिड़िया घर रोड स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने आया था. जिसकी 8-10 युवकों ने लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. पिटाई की यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के मुताबिक, हनुमान ढाणी निवासी 20 वर्षीय आर्यन गुरुवार दोपहर के समय लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए पहुंचा था. कुछ देर बाद एक युवक उसे लाइब्रेरी से किसी बहाने बाहर बुलाकर ले गया. जहां 8-10 लड़कों ने आर्यन पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से आर्यन जमीन पर गिर गया. हमलावर युवक उसे जमीन पर भी लात-घूंसों से पीटते रहे. इसी बीच वहां लोग भी एकत्रित होने लगे. जिसके चलते हमलावर युवक मौके से फरार हो गए.

इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक किसी को इशारा करके बुलाता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही देर बाद एक युवक उसके पास आता है. जिसके बाद कुछ लड़के युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं और जमीन पर पड़े युवक को लात घूंसों से पीट रहे हैं. सिविल लाइन थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि अगर उनके पास किसी तरह की शिकायत आती है तो मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button