विश्वविद्यालय के परिणामों पर छात्रों ने जताई शंका
खेमचंद शास्त्री
मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्था एसपीयू मंडी ईकाई ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा मार्च माह में करवाई गई एंड सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणामों पर सवाल उठाए हैं।एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने कहा कि मंडी विश्वविद्यालय के परिणामों पर छात्रों ने लंबे समय से शंकाएं जताई है।
अधिकतम छात्रों को अपेक्षा के अनुसार कम अंक प्राप्त हुए तो कुछ छात्रों ने ये भी माना कि उन्हें अपेक्षा से कई अधिक अंक मिले। ऐसे में ये चिंता का विषय है। विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द हर पेपर के अनुसार मूल्यांकन मानदंड तय कर देने चाहिए ताकि परीक्षक मानदंडों के अनुसार तय अंक ही छात्रों को प्रदान करें।
ये चिंता का विषय है कि आज दिन तक उच्च शिक्षा में किसी ने भी इस विषय को नहीं उठाया, परंतु हम विद्यार्थी परिषद के माध्यम से इस विषय को पूरे प्रदेश भर में उठाएंगे और सभी छात्रों को न्याय दिलवाने का कार्य करेगें।