छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
ऊना जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैंसरी के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशों के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत किया। इस मौके पर सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं राकेश कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर जागरूकता रैली में भाग लिया। रैली के बाद राकेश कुमार ने बच्चों व ग्राम पंचायत प्रधान व अन्य सदस्यों के साथ हर घर द्वार पर पहुंचे जहां उन्होंने घर के बाहर नशा मुक्ति अभियान के स्टीकर चस्पा किये वहीं घर की महिलाओं को पत्रक बांटते हुए नशों के दुष्प्रभाव से जागरूक किया और साथ ही नशे के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाती है। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान बलविन्द्र कौर, उपप्रधान दलजीत सिंह, वार्ड सदस्य निधी वाला, स्कूल स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर उस्थित रहे।