
स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (सीज) कि परीक्षा में 3,6,9 कक्षाओं के विद्यार्थियों ने लिया भाग
टीम एक्शन इंडिया/गन्नौर।
स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा को पूर्ण करने के लिए ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी सतीश शर्मा व बीआरसी आजाद सिंह ब्लॉक कोआॅर्डिनेटर दौरा किया। बीईओ सतीश शर्मा ने बताया कि हिन्दी और अंग्रेजी दो विषयों का सर्वे की परीक्षा ली गई है। इनमें कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थी शामिल किए गए बीइओ ने बताया कि कक्षा तीन के 676 बच्चों से 40, कक्षा छह 590 के लिए 50 और कक्षा नौ के 699 विद्यार्थियों से 60 प्रश्न हल करने के लिए दिए गए थे। सर्वे के लिए कक्षा तीन के बच्चों को 60 मिनट, कक्षा 6 के लिए 75 मिनट और कक्षा 9 के लिए 90 मिनट का समय दिया गया। सतीश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 110 ने परीक्षा में ड्यूटी देकर परीक्षा के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी दी। शर्मा ने बताया कि सर्वे में सरकारी, निजी और प्रत्येक बोर्ड के विद्यालय शामिल किए गए हैं। इसके लिए ब्लॉक कोआॅर्डिनेटर और फील्ड इन्वेस्टिगेटर का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि सभी पेपरों को अलग अलग जगह पर सुरक्षित रखा गया है।