विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं
टीम एक्शन इंडिया/ शिमला/चमन शर्मा
गत दिवस को पूर्वाहन 10:30 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सदन की कार्यवाही देखने से पूर्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष से आज होने वाली कार्यवाही के बारे में पूछा तथा संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभाएं लोकतन्त्र के मन्दिर हैं जहाँ चुने हुए प्रतिनिधि जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं तथा चर्चा के माध्यम से उसका समाधान निकलता है।
पठानियां ने कहा कि बच्चों को विधान सभा की कार्यवाही देखने आना चाहिए ये ही भविष्य के कार्यकर्ता तथा नेता हैं जिन्हें देश को आगे ले जाना है तथा लोकतन्त्र को मजबूती प्रदान करनी है। उन्होने कहा कि पिछले 12 जून को विधान सभा में बाल सत्र का आयोजन किया गया था और सभी बच्चों ने बेहतरीन तरीके से अपना-अपना किरदार निभाया और लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती का एक उदाहरण पेश किया।
आज के युवा देश की रीढ़ की हड्डी है और हमारा देश युवाओं का देश है। उन्होने कहा कि युवाओं को प्रजातांत्रिक प्रणाली को समझना चाहिए तथा इसकी मजबूती के लिए तत्पर रहना चाहिए तभी हमारे देश का लोकतन्त्र और संविधान मजबूत होगा। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।