उपायुक्त ने कुल्लू कार्निवाल की तैयारियों की समीक्षा बैठक की
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
उपायुक्त एवं कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष ने की सांस्कृतिक परेड व कुल्लू कार्निवाल की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा समिति के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता करते कहा कि अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर 2023 को सांस्कृतिक परेड व 30 अक्टूबर 2023 को कुल्लू कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले संस्कृत परेड में विदेशो के सांस्कृतिक दल, देश के विभिन्न राज्य के सांस्कृतिक दलों सहित प्रदेश व जिले के लगभग 50 सांस्कृतिक दल अपने-अपने देश व प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले कुल्लू कार्निवल में भी जिले के 50 महिला मंडल व सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान 11 विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां पर आधारित झांकियां का भी प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक परेड में अटल सदन स्थित रथ मैदान से आरंभ होगी जो माल रोड होते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय से रथयात्रा मार्ग होते हुए वापिस राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में समाप्त होगी। सांस्कृतिक परेड में कुल्लू जिले के वाद्य यंत्रों के दल भी भाग लेंगे। इस दौरान एक झांकी के माध्यम से कुल्लू जिले की संस्कृति को भी दिखाया जाएगा।