धूमधाम से मनाया जाएगा दो दिवसीय मिथनु सौह मेला
टीम एक्शन इंडिया/कुल्लू/श्याम कुल्वी
खण्ड आनी के सुप्रसिद्ध एंव ऐतिहासिक देवता भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव अपने तीन गढ सात हार के दौरे पर है बुधवार को व्यास ऋ षि कुंईरी सिसरी मेले के अंतिम दिन लाव लश्कर सहित हजारों देवलों संग अपने मूल स्थान झरौणवी स्थित कैंद गांव के लिए प्रस्थान किया। जंहा पर जगह-जगह धाम के साथ नाटियों का भव्य आयोजन किया जाएगा। हजारों लोग इस फेर के साक्षी बनेगें।
क्षेत्र के निवासी आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज झरौणू में गांववासियों की ओर से साढे बारह भार कूर तथा लुहाड गांववासियों की ओर से पांच भार कूर होगा। इसके पश्चात प्रभु जी के मिथनू मेले का आगाज होगा। जोकि 12 बर्ष बाद मनाया जा रहा है। इस मेले में महाकालेश्वर कोट भझारी जी भी पधार रहे हैं, देवता जी के मिलन के साथ मिथनु सौह मेले का आगाज होगा। शाम को देवता जी का ठहराव काण्डा गांव में होगा। अगले दिन 22 सितम्बर को काण्डा गांववासियों की ओर से साढे बारह भार कूर भरा जाएगा। तत्पशचात प्रभु दूसरे दिन मिथनू मेले के लिए प्रस्थान करेगें। 23 सितम्बर को देवता जी का दौरा खडोरण गांव का रहेगा। इस अवसर पर कारदार इन्द्र सिंह, सचिव ठाकुर दास, आदि मौजूद रहे।