दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बिखेरे प्रतिभा के रंग
टीम एक्शन इंडिया
समालखा (कुलदीप सिंह )
छात्रों के सर्वांगीण विकास, विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देने व चैंपियंस को आकार देने के लिए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पानीपत में इंटर हाउस प्रतियोगिताएँ एक गतिशील कार्यक्रम का आयोजन आॅडिटोरियम में किया गया। डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉक्टर सपना गुप्ता ने बताया कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने व आंकलन के उद्देश्य से उक्त प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया।
प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए सोलो डांस प्रतियोगिता, स्केटिंग प्रतियोगिता व तीसरी से पाँचवीं कक्षा तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता जिसमें उन्हें नृत्य, गायन, कविता-पाठ, अभिनय, मोनो एक्टिंग, संगीतवादन व योगा आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का इंटर हाउस शतरंज, टेबल टेनिस व इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता करवाई गईं। जिसमें सभी हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉक्टर सपना गुप्ता ने प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉक्टर सपना गुप्ता ने कहा कि टैलेंट हर किसी अंदर है, बस जरूरत है तो इसे जानने की और इसी में आगे बढ़ने की। टैलेंट का रूप कोई भी हो सकता सिगिंग, डांस, योगा व मॉडलिंग व कोई भी खेल गतिविधि आदि।
लेकिन इसके साथ पढ़ाई भी करना उतना ही जरूरी है। हमें टैलेंट और पढ़ाई के बीच बैलेंस बिठाकर रखना चाहिए, तभी सफलता मिलती है। अध्यक्ष रमेश रेवाड़ी ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों का सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि विद्यार्थी समय-समय पर अपने टैलेंट को निखारते रहें। हर किसी में प्रतिभा होती है।
इसे प्रदर्शित करने का साहस दुर्लभ है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है, किसी भी क्षेत्र में। यह न केवल प्रतिभागियों को अपनी क्षमता दिखाने में मदद करता है बल्कि यह अन्य छात्रों को भी सामने आने और अपना रहस्य दिखाने के लिए प्रेरित करता है। वाइस चेयरमैन जगदीश अरोड़ा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाडियों को प्रोत्साहन देने और उन्हें तराशने के लिए खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत हैं।
इसके लिए खेल की भौतिक सुविधाएँ, मंच व संसाधनों का होना जरूरी है और दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ, उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने व प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर छात्रों को मंच उपलब्ध करवाया जाता है।