छात्रों ने गांव में निकाली स्वच्छता जागरूकता जन चेतना रैली
टीम एक्शन इण्डिया/कुरुक्षेत्र (दलबीर मलिक)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुर के छात्रों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानाचार्य बलजीत सिंह जास्ट की अध्यक्षता में गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली व प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों ने गांव में जाकर लोगों को अपने आसपास के एरिया को स्वच्छ रखने के बारे में जागरूक किया ताकि चल रही बीमारियों से बचा जा सके ।बच्चों ने गांव की गलियां बच्चों के नारों से गूंजयमान हो उठी ।उन्होंने यह भी बताया है कि स्वछता हमारे लिए कितनी उपयोगी है ।गांव में जाकर ग्रामवासियों को सूखा कचरा और गीले कचरे के बारे में भी जागरूक किया गया। उनको बताया गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए हम सब का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। यदि हमारा मन और तन स्वस्थ रहेगा तभी हम एक जिम्मेदार नागरिक बन पाएंगे और इस देश की खुशहाली में अपना योगदान दे पाएंगे क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। सभी ग्राम वासियों ने इस रैली की भूरि भूरि प्रशंसा की व प्रति पुष्टि की है की इस प्रकार की रैलियां से गांव में जागरूकता आती है।