
जिला स्तरीय निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/सोनीपत
2023 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा के जनसंख्या शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बीसवांमील सोनीपत में जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत की गई।जिला संसाधन यूनिट इंचार्ज जगबीर सिंह एवं डाइट प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें जिला सोनीपत के अंतर्गत आने वाले सभी सात खंडों के कक्षा 6 से 8 प्रथम वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 द्वितीय वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने खंड स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था ।प्रतियोगिता में लड़का लड़की एक समान,पर्यावरण संरक्षण, मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम,किशोरावस्था के दौरान स्वस्थ, इंटरनेट गैजेट का सुरक्षित उपयोग मीडिया साक्षरता, पौष्टिक भोजन और कल्याण संबंधी विषयों पर विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में पोस्टर मेकिंग में एबीआरसी मोनिका दहिया, निबंध लेखन में बीआरपी कांता ,पोस्टर मेकिंग में फाइन आर्ट प्राध्यापक सरोज देवी, और रीना ने भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब एनसीईआरटी गुरुग्राम में होने वाली प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।