समर कैंप का सफलतापूर्वक हुआ समापन
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। कम्युनिटी सेंटर स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सेक्टर-6 कम्युनिटी सेंटर में लगाए जा रहे समर कैंप का समापन हो गया। कैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मस्ती के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
संस्था के अध्यक्ष पुनीत गुप्ता ने बताया कि सेक्टर-6 कम्युनिटी सेंटर में दो चरणों में समर कैंप लगाया गया, जो पूरी तरह से सफल रहे। अब शाम साढ़े 6 से साढ़े 8 बजे तक बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। कैंप में समर कैंप में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप और खेलों में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। कैंप में लॉन टेनिस, रोलर स्केटिंग, फन एक्टिविटी सहित कई गतिविधियां कराई गई। आजकल बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल में बिताते हैं जिससे उनको भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि उनका ध्यान खेलों की ओर भी लगाएं।