बड़ी खबरराष्ट्रीय

Supertech के मालिक आरके अरोड़ा को ED ने किया गिरफ्तार, PMLA के तहत हुई कार्रवाई

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी PMLA के तहत की गई है। मंगलवार को ईडी ने आरके अरोड़ा को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। सुपरटेक ऑफ कंपनीज और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ पहले से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में खरीददारों के साथ धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे। जिसके बाद ईडी ने PMLA के तहत जांच शुरू की थी।

जांच में क्या पाया गया?

जांच में पाया गया था कि खरीददारों से फ्लैट्स के नाम पर मोटी रकम जमा की गई, उन्हें समय पर पजेशन नहीं दिया गया, साथ ही प्रोजेक्ट के नाम पर बैंकों से लिए गए लोन का भी इस्तेमाल नियमों के विपरीत किया गया। पूछताछ में जब ईडी आज संतुष्ट नहीं हुई तो आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी की गई। आरके अरोड़ा बिल्डरों के संगठन नेरेडको के चेयरमैन भी थे।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इसी साल अप्रैल महीने में ईडी ने सुपरटेक से जुड़ी करीब 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी PMLA के तहत जब्त की थी। सुपरटेक द्वारा बैंकों से लिया गया 1500 करोड़ रुपये का लोन भी NPA घोषित हो चुका था। जांच में पता चला था कि सुपरटेक और उससे जुड़ी अन्य रियल एस्टेट कंपनियों ने बायर्स से तो फ्लैट्स के नाम पर पैसा वसूल कर लिया था लेकिन उसके बदले बायर्स को समय पर फ्लैट्स नहीं दिए थे, साथ ही, उन्ही प्रोजेक्ट के नाम पर बैंको से जो लोन लिया था उससे आगे जमीनें खरीदी थीं। फिर उन जमीनों पर प्रोजेक्ट के नाम पर और लोन लेकर उस पैसे को अन्य जगह डाइवर्ट किया था, कुल मिलाकर बैंकों और बायर्स के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button