शिक्षक संघ पहुंचा एलजी दरबार, लगाई हस्तक्षेप की गुहार
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: पांच हजार शिक्षकों के तबादले से आहत राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने उपराज्यपाल से दखल की गुहार लगाई है। शिक्षक संघ के महासचिव अजयवीर यादव ने बताया कि दिल्ली में पांच हजार शिक्षकों के तबादले का मुद्दा गंभीर हो गया है और इससे शिक्षा प्रणाली में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। यादव ने बताया कि हमने शिक्षा निदेशक से इस मुद्दे पर ग्रिएवांस कमेटी का गठन कराया था, लेकिन कमेटी के गठन के बावजूद भी तबादले से प्रभावित शिक्षकों की रिलीविंग की जा रही है। इससे प्रतीत होता है कि ऐसा होने से एक ही शिकायत दोबारा खड़ी हो जाएगी।
व्यक्तिगत रूप से एलजी से करेंगे मुलाकात: यादव ने शिक्षकों के तबादले के मुद्दे पर उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया है।
उन्होंने उपराज्यपाल से व्यक्तिगत रूप से दखल देकर शिक्षकों को राहत देने की मांग की है। जिसमें ट्रान्सफर आदेश को रद्द करने की मांग प्रमुखता से की गई है। यदि ऐसा संभव न हो तो दस किलोमीटर से दूर स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को घर के पास के विद्यालय में स्थानांतरित करने का अवसर दिया जाए।
वहीं जिन शिक्षकों के रिटायरमेंट में मात्र दो वर्ष बचे हैं उनका तबादला रद्द किया जाए इसके साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को घर के पास के विद्यालय में स्थानांतरित किया जाए। एनसीसी आॅफिसर व खेल कोचों का तबादला रद्द हो और महिला शिक्षकों की किसी अन्य शिकायतों का भी समाधान किया जाए।
संघ ने एलजी से मिलने का मांगा समय: ग्रिएवांस कमेटी की शिकायतों के अवलोकन के बाद अगले संशोधित आदेश आने तक किसी भी शिक्षक का रिलीव या जॉइनिंग न की जाए। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। अपनी उपरोक्त सभी मांगों को लेकर महासचिव अजय वीर यादव ने उपराज्यपाल महोदय से मिलने का समय मांगा है।