नरेला के पंजाबी कॉलोनी मेंभव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर खाटू धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा कथा स्थल श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर खाटू धाम से शुरू हुई और नरेला के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु सर पर मंगल कलश धारण कर शामिल हुई।
कलश यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। कथा स्थल पर आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी व यजमान बांकनेर वार्ड से निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज ने विधिवत भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई। इस दौरान पूरा पंडाल श्री कृष्ण एवं श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। आरती के साथ शुरू हुई भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक नंदकिशोर गोस्वामी (सेवायत अधिकारी नंद भवन नंदगांव) ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।
उन्होंने व्यास पीठ से कथा का अमृत पान कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से ही मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। दुनिया में भवसागर से पार उतरने का सबसे उत्तम साधन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महर्षि व्यास ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान कराया जिससे राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई।
इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने कहा की भागवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। भागवत कथा में निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज, माधव कृष्ण गोस्वामी, लाव्य लखन गोस्वामी, दिलीप यादव, सनी सूद, जितेंद्र सेठी, अमित मंगला, अमित जग्गा, ललित कुमार, राजेंद्र सिंह चौहान, नरेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।