भू-स्खलन की जद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला का भवन
खेमचंद शास्त्री
मंडी: इस बरसात की पहली भारी बारिश के चलते जिला मण्डी के इलाका उतरशाल ग्राम पंचायत कटौला के अधीन आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला का भवन खतरे में आ गया है। भवन के आगे एंट्री पॉइंट की जमीन धसने से भवन के आगे लगा हुआ डंगा धंस गया है। जिसके चलते पूरा भवन खतरे में आ गया है।
भवन को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया तो यह भवन भूस्खलन का शिकार हो सकता है। दूसरी तरफ मंडी से पाराशर जाने के लिए बाग्गी में भारी बारिश के चलते सडक मार्ग बिल्कुल खत्म हो चुका है। गत बरसात में यहां पर बहुत सारा नुकसान हुआ था जिसके कारण यहां पर एक पुल भी बह गया था।
उसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां पर अस्थाई सडक मार्ग का निर्माण किया गया था। जिसका इस साल की पहली बरसात मैं पूरी तरह से सडक मार्ग नाले में तो तब्दील हो गया है। इस भरी बारिश के चलते ग्राम पंचायत कटौला गांव अलगण में इंद्र सिंह का मकान के आगे लगाया हुआ डंगा गिर जाने की वजह से घर खतरे में आ गया है। अभी तक बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाई ही नहीं है मगर जो भूस्खलन हो रहा है उसे लोग खौफ कदा है।
एसमल-03