
अप्रोच रोड से शानन लिंक मार्ग की हालत बेहद दयनीय

टीम एक्शन इंडिया/जोगिंद्रनगर/संगराय
जोगिंद्रनगर के अप्रोच रोड से लेकर शानन पावर हाउस तक लिंक मार्ग की हालत दयनीय होने से कूपड, हरनाला , शानन, हरावाग व स्यूरी गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संपर्क मार्ग पर राजकीय फामेर्सी कॉलेज से लेकर शानन विद्युत गृह परियोजना तक लगभग 1 किलोमीटर सडक कई जगहों से उखड़ गई है और बड़े-बड़े खड्डे पढ़ चुके हैं, लेकिन कोई इस लिंक रोड की सुध लेने वाला नहीं है। इस मार्ग पर प्रदेश का एकमात्र राजकीय फामेर्सी कॉलेज व करोड़ों रुपया दिन का अर्जित करने वाली पंजाब विद्युत बोर्ड की शानन जल विद्युत परियोजना स्थित है। इस लिंक मार्ग मार्ग से सैंकडों दो पहिया वाहन व बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। दोपहिया वाहनों के लिए यह मार्ग खतरनाक साबित हो रहा है, बड़े वाहन भी इस मार्ग से हिचकोले खाते हुए निकलते हैं लेकिन न विद्युत परियोजना के अधिकारी नाही लोक निर्माण विभाग इस संपर्क मार्ग पर कोई ध्यान दे रहा है।
कुपड निवासी व समाजसेवी दिनेश ठाकुर ने ग्रामीणों के जनसहयोग से 50 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर लिखित एक ज्ञापन आज एसडीएम जोगिंद्रनगर को सौंपा है और आग्रह किया है कि इस मार्ग की सुध ली जाए ताकि कोई बड़ी अनहोनी ना घटे।
दिनेश ने कहा है कि यही नहीं इस मार्ग पर फामेर्सी के साथ भी एक ढंगा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस कारण भी अनहोनी होने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग व शानन विद्युत परियोजना के अधिकारियों को तुरंत निर्देश देकर इस खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत अति शीघ्र की जाए ताकि कोई अनहोनी ना हो।